चन्द्रशेखर आजाद

चन्द्रशेखर आजाद


➤चन्द्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 ई. को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाँवरा नामक गाँव में हुआ था ! उनके पिता ब्राह्मण थे जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी ! चन्द्रशेखर बचपन से ही अत्यंत साहसी एवं खेलकूद में रूचि रखते थे ! चन्द्रशेखर के पिता उन्हें अपने साथ ही रखना चाहते थे किन्तु चंद्रशेखर उच्च अध्ययन की अपनी तीव्र इच्छा को दबा न सके ! घर पर बिना बताये ही काशी पहुंचकर संस्कृत का अध्ययन करने लगे ! चंद्रशेखर को विद्वानों के व्याख्यान सुनना व रामायण, महाभारत का अध्ययन करना अत्यंत पसंद था ! चंद्रशेखर पर गाँधी जी द्वारा चलाये गए असहयोग आंदोलन का बहुत प्रभाव पड़ा तथा वे शिक्षा ग्रहण करना छोड़कर आंदोलन में कूद पड़े ! उस समय चंद्रशेखर की आयु मात्र 14 वर्ष थी ! इस आंदोलन में भाग लेने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने अपना नाम " आजाद " पिता का नाम " स्वतंत्र " तथा निवास स्थान " जेल " बताया ! इस पर क्रोधित होकर मजिस्ट्रेट ने उन्हें 15 बेंत मारे जाने की सजा दी ! प्रत्येक बेंत पर वन्देमातरम व महात्मा गाँधी की जय नारे लगाते रहे ! इस घटना ने उन्हें काफी लोकप्रिय बना दिया !
➤उन्होंने उत्तर भारत व बंगाल के क्रांतकारियों को संगठित करने के लिए एक संगठन बनाया जिसे " हिंदुस्तान रिपव्लिक एसोसिएशन " कहा गया ! इस संगठन को कार्य करने हेतु धन की आवश्यकता थी, अतः संगठन ने इस हेतु सरकारी खजाना लूटने की योजना बनाई ! इस उद्देश्य से सितम्बर 1925 ई. को काकोरी में ट्रेन से जा रहा खजाना लूट लिया गया ! इस घटना में भाग लेने बाले अधिकतर क्रांतकारियों को गिरफ्तार क्र लिया गया किन्तु चंद्रशेखर को अंग्रेज गिरफ्तार नहीं सके ! आजाद पुलिस से बचने के लिए भेष बदलकर 1925 से 1928 तक इधर - उधर घूमते रहे !
➤1928 में साइमन कमीशन के विरोध में लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए पुलिस अधिकारी सैंडर्स की हत्या भगत सिंह, चंद्रशेखर व् उनके साथियों ने की ! आजाद छुप कर क्रांतकारी कार्य करते रहे ! लेकिन 27 फरबरी 1931 ई. को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में किसी व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया ! वहाँ कई घंटे तक पुलिस से उनका संघर्ष होता रहा ! अंत में अपनी दिवासकर में एक गोली बचने पर चंद्रशेखर ने स्वय की पिस्तौल से अपने ऊपर गोली चला ली और शहीद हो गये !
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें