तात्या टोपे

तात्या टोपे ( रामचंद पांडुरंग )


➤ तात्या टोपे का जन्म अहमदनगर जिले के येवला नामक गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था ! तात्या टोपे का वास्तविक नाम रामचंद्र था तथा उनके छोटे भाई का नाम गंगाधर था ! गंगाधर उन्हें तात्या कहकर बुलाते थे ! इसी कारण उनका नाम तात्या पड गया ! तात्या के परिवार का नाम पहले मेवलेकर था ! मराठा शासक बाजीराव ने तात्या से प्रसन्न होकर उन रत्न जड़ित टोपी उपहार में दी ! तात्या ने जब वह टोपी पहनी तो बाजीराव ने उन्हें टोपी कहकर पुकारा और इस तरह सभी उन्हें टोपी कहने लगे और बाद में उन्हें टोपे कहा जाने लगा ! तात्या के पिता पांडुरंग भट्ट बाजीराव के यहा पुरोहित थे ! उनकी माता का नाम रूकमाबाई था ! बाजीराव के कोई पुत्र न होने से उन्होंने नानासाहब को पुत्र बना लिया था ! तात्या टोपे नाना साहब से 10 वर्ष बड़े थे ! नाना साहब, तात्या टोपे तथा मोरोपंत की पुत्री मनु का पालन - पोषण साथ - साथ हुआ !
➤अंग्रेजी शोषण निति के कारण भारतीय अंग्रेजी शासन से परेशान हो रहे थे ! 1857 ई. में भारतियों का सब्र का बांध टूट रहा था ! अतः भारत में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध क्रांति करने के लिए नाना साहब, टोपे व उनके साथियों ने योजना बनाई ! इस क्रांति को सफल बनाने के लिए एक संगठन का गठन किया गया ! इस संगठन के सदस्यों ने भेष बदलकर अंग्रेजी छावनियों में जाना प्रारम्भ कर दिया ! वहां ये सदस्य भारतीय सैनिकों को अंग्रेजों के विरूद्ध भड़काते थे ! तात्या टोपे ने इस संगठन का संचालन इतनी कुशलता से किया की अंग्रेजी सरकार को इस सम्बन्ध में कुछ पता न चला तात्या ने गनीमी कावा पद्धति को अपनाते हुए एक नवीन क्रांतकारी राज्य की स्थापना की जिसके प्रमुख केंद्र शिल्पी व जलालाबाद बनाये गये कुछ समय पश्चात तात्या ने अंग्रेजों से संघर्ष कर कानपुर पर अधिकार कर लिया ! अंततः अंग्रेजों ने कूटनीति का सहारा लिया व नरवर के राजा मानसिंह की सहायता से तात्या टोपे को 7 अप्रैल 1859 को गिरफ्तार कर लिया ! तात्या टोपे पर 15 अप्रैल 1859 ई. को शिवपुरी के सैनिक न्यायालय में मुकदमा चलाया गया ! इस सैनिक न्यायालय का अध्यक्ष कैप्टेन बांग था ! जिसने उसी दिन तात्या टोपे को मृत्युदण्ड की सजा सुना दी ! इसी न्यायालय के आदेशानुसार 18 अप्रैल 1859 ई. को शाम 7 बजे तात्या टोपे को मृत्युदण्ड दे दिया गया ! 
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें